हामिद अंसारी का विवादित बयान: किरेन रिजिजू ने किया पलटवार

हामिद अंसारी का विवादित बयान: किरेन रिजिजू ने किया पलटवार

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने हाल ही में विवादित बयान दिया है। जिससे देश में बवाल खड़ा हो गया है उनके बयान पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

दरअसल हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर हामिद अंसारी ने कुछ ऐसा कहा जिसे देश की एकजुटता के लिहाज से तो जायज नहीं ही माना जा सकता है।

उन्होंने अमेरिका में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदुओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश में धार्मिक बहुमत वाली आबादी को राजनीति में एकाधिकार दे दिया गया है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश में धर्म के आधार पर असहिष्णुता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

तो वही उनके इस विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा कि "पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने जो कहा है वह गलत है मैं भी अल्पसंख्यक समुदाय से आता हूं

और मैं गर्व से कह सकता हूं कि भारत अल्पसंख्यकों के लिए सबसे सुरक्षित राष्ट्र है" आगे उन्होंने लिखा कि

"हमारे किसी भी पड़ोसी देश में परेशानी का सामना कर रहे अल्पसंख्यक भारत में शरण लेना पसंद करते हैं क्योंकि भारत सुरक्षित है. आइए अपने महान राष्ट्र के आभारी रहें". 

बता दे कि पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 'भारत अपने संवैधानिक मूल्यों से दूर जा रहा है'।

आगे वे कहते है कि 'हालिया सालों में ऐसे ट्रेंड्स उभरे हैं जो पहले से स्थापित नागरिक राष्ट्रवाद के खिलाफ हैं और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की काल्पनिक व्यवस्था को लागू करते हैं'।

हामिद अंसारी इतने पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने ये भी कहा कि,'ये चुनावी बहुमत को धार्मिक बहुमत के रूप में पेश करते हैं और राजनीतिक शक्ति पर एकाधिकार करना चाहते हैं.

ऐसे लोग चाहते हैं कि लोगों को उनकी आस्था के आधार पर बांट दिया जाए और असुरक्षा को बढ़ावा दिया जाए'। 

महिमा शर्मा